डॉ जे. एन. पांडेय, नवम्बर 21 -- Sagittarius Horoscope Today 21 November 2025, Aaj ka Dhanu Rashifal, धनु राशिफल: आज आपकी एनर्जी एकदम अलग लेवल पर होगी। आज आप ऐसे रिस्क लें, जो आपको कुछ ना कुछ जरूर सिखाएं। नए दोस्तों से आपकी ग्रोथ में स्पीड आएगी। आज मन खुश रहेगा। लगातार अपनी ओर से कोशिश करते रहिए। पैसों के मामले में आसान सा प्लान बना लेंगे तो आपके लिए ही सही रहेगा। रूटीन को फॉलो करें। जरूरत लगने पर आराम जरूर करें। छोटी-छोटी जीत का आनंद जरूर लें। हर चीज के लिए जिज्ञासु बने रहें।धनु लव राशिफल आज प्यार के मामले में दिन सही जाएगा। आज आप अपनी खुशियों को उस शख्स के साथ शेयर करें जो आपको मानता हो और आपकी बातों को बड़े ही ध्यान से सुनता हो। अगर आप रिश्ते में हैं तो पार्टनर के साथ किसी हल्की-फुल्टी एक्टिविटी का प्लान कर लें। इससे आप उनके साथ यादगार ...