डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 19 -- Sagittarius Daily Horoscope, धनु राशिफल 19 सितंबर 2025: आज रोमांस का दामन पकड़कर रहिए। ऑफिस में सारे गोल्स को पूरा करें। आज हो सकता है कि पैसों को लेकर कुछ दिक्कत आए। हेल्थ पर ध्यान दें। धनु लव राशिफल: अपने पार्टनर की जरूरतों को समझें और उसके प्रति सेंसेटिव भी रहें। अगर फ्यूचर से जुड़ा कोई फैसला लेना है तो उनसे भी बात करें। जिन लोगों को किसी को प्रपोज करना है, उनके लिए दिन के बाद का समय अच्छा है। आज कुछ फीमेल्स को लव रिलेशन के मामले में पैरेंट्स का साथ मिल सकता है। जो लोग एक्स से जुड़ी किसी समस्या को सुलझाना चाहते थे, उनके लिए भी आज का दिन अच्छा है। जिन्हें शादी करनी है, उन्हें आज पहल कर लेनी चाहिए। ये भी पढ़ें- शुक्रवार को नहाने के पानी में डालें ये चीज, मजबूत शुक्र जल्द देगा लग्जरी लाइफ धनु करियर राशिफल:...