डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 17 -- Sagittarius Horoscope Today 17 October 2025, Aaj Ka Dhanu Rashifal: रिश्तों के मामले में धनु राशि वालों को आज थोड़ा एफर्ट करने होंगे। ऑफिस में काम पर ही फोकस करें। पैसों की स्थिति सही रहेगी। हेल्थ को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहें। धनु लव राशिफल: आज धनु राशि वालों को अपने रिश्ते पर और ध्यान देने की जरूरत है। पार्टनर से खुलकर बात करें ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी ना पैदा हो। आज घरवालों से अपने रिश्ते की बात कर सकते हैं। कुछ लोगों के रिश्ते में आज किसी तीसरे की दखलअंदाजी होगी, इससे तनाव बढ़ेगा। इस मामले को आज-आज में ही सुलझा लें। शादीशुदा महिलाएं आज ससुराल या फिर भाई-बहनों से जुड़ी बातों को आज संभलकर ही हैंडल करें। अपना धैर्य बनाए रखें। ये भी पढ़ें- Dhanteras Puja Samagri: धनतेरस की पूजा में लगेंगी ये चीजें, नोट कर...