डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 16 -- Sagittarius Daily Horoscope, धनु राशिफल 16 सितंबर 2025: आज रिश्ते में कुछ खास पल बिताने को मिलेंगे। वर्कप्लेस पर अच्छी परफॉर्मेंस दें। पैसों का मैनेजमेंट अच्छे से करें। ऑफिस के काम को सच्चे मन से पूरा करें। आज हेल्थ का विशेष रूप से ध्यान दें। धनु लव राशिफल: प्यार के रिश्तों में खुलकर बात करने का बड़ा महत्व है। पार्टनर के साथ शांति से बैठकर बात करें। अगर रिश्ते में किसी बाहरी का हस्तक्षेप होगा तो घर में आज अशांति की स्थिति बन सकती है। जब भी कोई बहस हो तो परिवार को इस मामले से दूर ही रखें। पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना भी जरूरी है। सिंगल लोगों को आज प्यार हो सकता है। शादीशुदा महिलाओं को आज ससुराल से संबंधित कुछ मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है। ये भी पढ़ें- मंगलवार को ये 3 रंग भूलकर भी ना पहनना, हो सकता है ब...