डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 15 -- Sagittarius Horoscope Today, 15 October 2025, Aaj Ka Dhanu Rashifal: आज धनु राशि के जातकों के अंदर नई चीजें सीखने की इच्छा रहेगी। नए लोगों से मिलिए और खूब बातें करिए। लव, मनी, करियर और हेल्थ के लिहाज से दिन अच्छा जाएगा। बस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है। धनु लव राशिफल: अपने पार्टनर से प्यार भरे शब्द कहें। उनसे उनकी मन की बातों को पूछिए। अगर आप सिंगल हैं तो लोगों से मुस्कुराते हुए मिलिए। बात में दिलचस्पी दिखाइए। जो लोग रिश्ते में हैं, वो साथ में कोई एक्टिविटी जरूर करें। पार्टनर के साथ सुकून भरी वॉक का प्लान बनाइए। जल्दबाजी में कोई ऐसा वादा ना करें जो पूरा करना मुश्किल हो। पार्टनर का ख्याल रखें। उनकी बातों को ध्यान से सुनें। इससे आपके बीच की दूरियां मिटेंगी और अगर कोई शक था तो वो भी दूर होगा। ये भी पढ़ें- ...