डॉ जे. एन. पांडेय, जुलाई 10 -- Sagittarius Daily Horoscope, धनु राशिफल 10 जुलाई 2025: रिलेशनशिप में आज खुश रहेंगे लेकिन स्थिरता बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयास करते रहें। ऑफिस में भी सब ठीक होगा। हेल्थ के मामले में भी चीजें ठीक ही रहेंगी। आज ऑफिस में नई जिम्मेदारी लेने की कोशिश करें। पैसों के मामले में आज अच्छा योग बना हुआ है।धनु लव राशिफल 10 जुलाई 2025 रिलेशनशिप में आज थोड़ा बहुत अप्स एंड डाउन वाला सीन हो सकता है। पार्टनर के साथ बातचीत खुलकर करें जिससे सब कुछ क्लियर हो सके। अगर किसी रिलेशनशिप में फंसे हुए हैं या सुकून नहीं मिल रहा है तो वहां से बाहर निकलने में ही भलाई है। कोशिश करिए कि आपके पार्टनर की फीलिंग्स को आज ठेस ना पहुंचे। जो लोग सिंगल हैं आज उन्हें कोई खास शख्स मिलेगा। जो फीमेल्स शादीशुदा हैं वो आज अपने रिश्तेदारों की वजह से परेशा...