औरंगाबाद, मई 20 -- अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत धनु बिगहा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दीपक कुमार और विपिन कुमार शामिल है। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दीपक कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिक में हरेंद्र कुमार, विपिन कुमार, रंजन कुमार, चंदन कुमार, अजीत कुमार, वीरेंद्र मेहता, मदन मेहता, सूर्यदेव मेहता, उर्मिला देवी, मनोरमा देवी, कलावती देवी तथा सूर्यकुमार को आरोपी बनाया गया है। शांति देवी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में राजकुमार दीपक कुमार, दिनेश मेहता, मीना देवी, गीता देवी, अमरेंद्र कुमार, बसंती देवी तथा प्रवेश मेहता को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बारात से लौटने के बाद दोनों पक्ष आपस में लड़ गए। इस मामले में प्राथमिकी दर...