मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- छपार। श्रीरामलीला महोत्सव छपार में धनुष स्वंयवर व लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का मंचन किया गया। जिससे देखकर श्रद्धालु गण भावभिवोर हो गए। श्रीरामलीला भवन में चल रही रामलीला में मंगलवार रात में जनकपुरी में आयोजित स्वंयवर में प्रभु श्रीराम गुरू की आज्ञा से जैसे ही शिव धनुष को उठाकर प्रतंचा चढाने का प्रयास करते है तो धनुष टूट जाता है। चारों ओर श्रीराम की जय जय कार होती है, आसमान से देवता भी उनपर फूल बरसाते है। सीता उनके वरमाला पहनाती है। तभी वहां पर परशुराम पहुंच जाते है, जो शिव धनुष टूटने से बेहद गुस्से में नजर आते है, शिव धनुष तोडने वाले को ललकारते है। जिससे लक्ष्मण बीच में आ जाते है। दोनों के बीच जमकर संवाद होता है, दोनों के बीच बात युद्ध पर पहुंच जाती है, तभी श्रीराम लक्ष्मण को शान्त करते है। और भगवान परशुराम को ...