हरदोई, नवम्बर 24 -- पिहानी। मां इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर में चल रहे श्री राम विवाह महोत्सव के तहत बाल कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ लीला का सजीव मंचन किया गया। जय श्रीराम के जयकारों से स्थल गूंज उठा। दूसरी ओर श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास प्रकाश चंद्र ने शिव पार्वती विवाह प्रसंग का वर्णन किया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। महंत वैष्णव हरिशरण, कविंद्र, शत्रुघ्न सिंह, गुरुचरन लाल, हरिनारायण रस्तोगी, उमेश वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...