बिजनौर, सितम्बर 11 -- ग्राम शादीपुर में चल रही रामलीला में मंगलवार की रात्रि धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मुंशी रामपाल रहे। रामलीला मंचन में पुष्प वाटिका लीला,धनुष यज्ञ लीला, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का मंचन किया गया। बुधवार शाम गांव में राम बरात निकाली गई। राम बरात लीला मंचन स्थल से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गो से निकलती हुई मंचन स्थल पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में अखिलेश मौर्य, वीर सिंह प्रधान, आदेश शर्मा, सोनू कश्यप, जितेंद्र सिंह, मुकेश भुईयार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...