बहराइच, नवम्बर 25 -- बाबागंज, संवाददाता। बाबा परमहंस कुट्टी पर एक माह तक चलने वाले धनुष यज्ञ मेले का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा ने जनप्रतिनिधयों के साथ फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेले में जिले के अलावा विभिन्न प्रांतों से पहुंचने लोगों ने दुकाने सजाई हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए विविध प्रकार के झूले आकर्षण का केन्द्र हैं। यहां प्रतिदिन रामलीला का आयोजन होगा। जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। वहीं साधु संतों का जमावड़ा शुरू हो गया है। मेले में बुलंदशहर, लखनऊ, अयोध्या, सीतापुर, लखीमपुर, गोण्डा, श्रवस्ती, बहराइच, कानपुर, बनारस आदि जिलों से दुकानदार, सर्कस, झूला, मौतकुआं, श्रृंगार, खजले, रेडीमेड कपड़े, फर्नीचर आदि की दुकाने सजा दी हैं। आस पास के लोगों के साथ साथ नेपाल राष्ट्र के मेलार्थी भी मेले का आनंद उठ...