मऊ, दिसम्बर 4 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बाजार स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में बुधवार को धनुष यज्ञ मेला के दूसरे दिन सीता स्वयंवर का सजीव मंचन किया गया। यहां स्वयंवर मेला मंचन, विश्वामित्र संग वनवास को गए राम एवं लक्ष्मण के प्रवेश के साथ ही आरम्भ हुआ। लीला देखने के लिए जुटे दर्शकों के लगाए गए जयकारे से पूरा मेला क्षेत्र श्रीराम मय हो गया था। मंचन के दौरान आकाश मार्ग से यहां आने वाले लंका के राजा रावण व बाणासुर ने अपना परिचय दिया। लंकेश रावण धनुष उठाने का प्रयास करता है पर इतने में आकाशवाणी हुई की उसकी पुत्री को शुभनिशि दानव लेकर जा रहा है। यह सुनते ही लंकापति स्वयंवर स्थल से वापस लंका चला जाता है। अन्य राजा भी धनुष उठाने का प्रयास करते हैं पर उसे हिला भी नहीं पाते हैं। राजा जनक निराश हो उठते हैं और कहत...