उरई, जून 6 -- जालौन। संवाददाता क्षेत्रीय ग्राम कैथ स्थित खेरेश्वर हनुमान एवं शंकर मंदिर परिसर में चल रहे 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, साप्ताहिक रामकथा और रामलीला महोत्सव के तहत धनुष यज्ञ की अत्यंत रोचक एवं भावविभोर कर देने वाली लीला का मंचन किया गया। रामकथा व रामलीला का अद्भुत संगम देखने को भक्तों की भीड़ उमड़ी। रामलीला मंचन के दौरान जैसे ही जनकपुरी में धनुष यज्ञ की घोषणा हुई, मंच पर विभिन्न प्रदेशों के राजा महाराजाओं के मंच पर प्रवेश करने और शिवधनुष को तोड़ने में विफल होने के दृश्य प्रस्तुत किए गए, तो दर्शकों ने बार-बार तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद जैसे ही रामजी और लक्ष्मण अपने गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुरी पहुंचे, तो पूरे वातावरण में जय श्रीराम के जयकारों की गूंज उठी। मंचन में राम के शिवधनुष को सहजता से उठाकर तोड़ने के ...