सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोपिया गांव में चल रहे श्रीरामलीला के पांचवें दिन शुक्रवार की रात कलाकारों ने धनुष यज्ञ, परशुराम-लक्ष्मण संवाद का सजीव मंचन किया। मंचन देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कलाकारों ने दिखाया कि गुरु विश्वामित्र राम लक्ष्मण को लेकर सीता स्वयंवर के लिए जनकपुर पहुंचते हैं। जहां उनका यथोचित आदर सत्कार होता है। राम लक्ष्मण जनकपुर की शोभा देखकर खुश होते हैं। तब गुरु विश्वामित्र फूल लाने के लिए राम-लक्ष्मण को राजा जनक के फूलवारी में भेजते हैं। उसी समय जनक नंदनी गिरजा पूजन के लिए वहां आती हैं। राम-सीता वहीं एक दूसरे को देखते हैं। स्वयंबर में पहुंचे राम-लक्ष्मण का स्वरूप देखकर सीता सहित जनकपुर के नर नारी मोहित हो जाते हैं। राम उपस्थित राजाओं सहित सबको नमन कर धनुष तोड़ देते हैं। चारों तरफ श्र...