गौरीगंज, सितम्बर 26 -- धनुष यज्ञ और रामविवाह देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक गौरीगंज चौक बाजार में रामलीला देखने के लिए उमड़ रही भीड़ अमेठी। संवाददाता रामलीला समिति चौक बाजार गौरीगंज के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला मंचन के कार्यक्रम में गुरुवार की रात धनुष यज्ञ एवं श्री राम विवाह के दृश्य का मनमोहक मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। रामलीला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। मिथिला के राजा जनक द्वारा अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए स्वयंवर का आयोजन किया गया। जिसमें यह शर्त रखी गई कि जो भी राजा भगवान शिव के धनुष पिनाक को उठाकर उस पर प्रत्यंचा चढ़ा सकेगा, उसी के साथ सीता का विवाह होगा। इस धनुष यज्ञ में अनेक राजाओं द्वारा अपने-अपने पौरुष बल का प्रमाण दिया गया। लेकिन कोई भी शिव जी के धनुष को उठा भी नहीं सका। इसे बाद ऋषि विश्वामित्र ...