संभल, सितम्बर 21 -- नगर पंचायत के रामलीला मैदान में शनिवार की रात चौथे दिन का रंगारंग मंचन आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुष्प वाटिका और जनक बाजार लीला का प्रदर्शन किया गया, जिसमें अहिल्या उद्धार और गौरी पूजन के प्रसंग को दर्शकों के सामने जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। रामलीला के दौरान गंगा घाट पर पंडों और फूल-खिलौने बेचने वालों ने हास्य-व्यंग के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बाजार भ्रमण के दौरान प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को रिझाने के लिए दुकानदारों ने अपनी वस्तुओं की खूबियाँ प्रस्तुत कीं। रामलीला के मुख्य प्रसंग में गुरु विश्वामित्र के साथ धनुष यज्ञ देखने के लिए राम और लक्ष्मण जनकपुर जाते हैं। रास्ते में अहिल्या का उद्धार दिखाया गया, जो अपने पति ऋषि गौतम के श्राप से पाषाण शिला बन गई थी। जनकपुर में गुरु की आज्ञा से राम और लक्ष्मण ...