संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बेलहर के शिवमंदिर भीतरी टोला स्थित रामलीला मंच पर धनुष यज्ञ और परशुराम संवाद का भव्य मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शक भावविभोर हो उठे और पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। लीला में मिथिला नरेश जनक द्वारा आयोजित सीता स्वयंवर कोई भी राजा शिवधनुष न उठा सके तो महर्षि विश्वामित्र की आज्ञा से श्रीराम ने सहजता से धनुष उठाकर भंग कर दिया। धनुष टूटते ही शिवभक्त परशुराम का आगमन और उनका क्रोधपूर्ण और लक्ष्यण के व्यंग्य पूर्ण संवाद ने मंचन को और रोमांचक बना दिया। इस मौके पर आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज मिश्र सहित समिति के सभी पदाधिकारी, स्थानीय ग्रामीण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...