फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। असोथर नगर पंचायत के बंजारिया पार्क परिसर में श्री मोटे महादेव रामलीला समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया। जिसमें विख्यात कलाकारों ने मोहक मंचन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। लीला में भगवान श्रीराम द्वारा धनुष भंग करने के बाद माता सीता ने वरमाला पहनाई तो दर्शक जय श्रीराम के जयकारे लगाए। धनुष भंग के साथ ही लक्ष्मण और परशुराम के साथ वाक युद्ध शुरू हो गया। छुवत छाप रघुबरहु ना दोषू जैसे चौपाई के साथ दोनों के बीच जमकर संवाद हुआ। जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों में प्रभु श्रीराम का अभिनय रजनीश त्रिपाठी, लक्ष्मण की भूमिका अमरजीत अवस्थी ने निभाई और परशुराम जी का अभिनय राजू मिश्रा शोभन सरकार और मंडलाधीश सुरेश पाण्डेय ने किया। रामलीला देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ एकत्रित रही। आ...