औरंगाबाद, फरवरी 17 -- हसपुरा बाजार के पश्चिम मुहल्ला स्थित बुढ़वा महादेव स्थान के प्रागंण में चल रहे नौ दिवसीय रामलीला में रविवार की रात अद्भुत मंचन हुआ। कलाकारों ने सीता स्वयंवर की लीला का नाट्य रूपांतरण किया। इसमें भगवान श्री राम के धनुष तोड़ने के दृश्य ने दर्शकों को भाव-विभोर कर गया। जैसे ही शिव जी का धनुष टूटता है, पूरा पंडाल भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा। वहां उपस्थित दर्शक व श्रद्धालुओं ने भगवान राम और सीता पर फूलों की वर्षा की और इस अद्भुत दृश्य का आनंद लिया।कथा के अनुसार भगवान राम का धनुष छूते ही वह टूट गया। जो दर्शाता है कि शिव जी के धनुष को कोई अन्य व्यक्ति नहीं हिला सका। इस घटना पर भगवान राम का आदर और श्रद्धा ने सभी का दिल जीत लिया। जब परशुराम धनुष टूटने की घटना को देखते हैं तो वह अत्यंत क्रोधित होते हैं। लेकिन ऋषि विश्वामित्...