मऊ, सितम्बर 29 -- सूरजपुर। प्राचीन गुरुकुल रामलीला समिति कुशीनगर के तत्वावधान में लक्ष्मण जी मंदिर बेलौली धाम सोनबरसा के प्रांगण में चल रही रामलीला में कलाकारों ने ताड़का बध, अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर का मंचन किया। मंचन के दौरान प्रभु श्रीराम द्वारा धनुष तोड़ने के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। शिव धनुष टूटते ही सीता ने प्रभु श्रीराम के गले में वरमाला पहनाया। लक्ष्मण जी मंदिर के महंथ बद्रीदास ने कहा कि रामलीला के मंचन से सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है। कलाकारों द्वारा राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन और सीता के आदर्शों व मुल्यों की स्थापना के लिये अपने चित्रण से जो अमिट छाप छोड़ा जा रहा है, उनके आदर्श को लोग आत्मसात करें। इस अवसर पर पूर्व प्रधान विजय कुमार चौहान, पंकज राय, मिन्टू तिवारी, मुसाफिर,...