भदोही, सितम्बर 25 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमीरपट्टी में चल रहे प्रसिद्ध रामलीला में बुधवार की रात धनुष यज्ञ और सीता विवाह का मंचन देख भक्त निहाल हो उठते हैं। धनुष टूटते ही तीनों लोक दहल उठता है। क्रोधित हुए भगवान परशुराम जनकपुर पहुंच जाते हैं। क्रोधित परशुराम को देख दराबार में मौजूद राजा और राजकुमारों की धड़कने बढ़ जाती है। अमीरपट्टी के मारुति धाम परिसर में स्वामी रामानंद मारुति नंदन रामलीला समिति की ओर से मंचन चल रहा है। चौथे दिन धनुष यज्ञ की प्रसिद्ध लीला का मंचन किया गया। अभिनयकर्ताओं ने दिखाया कि महर्षि विश्वामित्र के साथ प्रभु-श्रीराम लक्ष्मण जैसे ही जनकपुर पहुंचे वहां की सखियां तरह-तरह के शुभ गीत गाने लगीं। प्रभु श्रराम और लक्ष्मण महर्षि विश्वामित्र के साथ स्वयंवर में पहुंचते हैं। मिथिला नरेश राजा जनक का प्रस्ताव था कि ...