कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- नगर पंचायत अजुहा के गांधी चबूतरा मैदान में हो रही रामलीला कार्यक्रम में मंगलवार की रात सीता की फुलवारी, जनकपुरी दर्शन, सीता स्वयंबर, परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन हुआ। कथा प्रसंग के अनुसार, विश्वामित्र के आश्रम में श्रीराम और लक्ष्मण गुरु की आज्ञानुसार वंदन करते हैं। जनकपुरी भ्रमण करते है जहां सीता -श्रीराम को निहारती हैं। वहीं, मिथिला में जनक महाराज अपनी पुत्री सीता का स्वयंवर रचाते हैं। राजा जनक अपने गुरु से तमाम राजाओं सहित ऋषि विश्वामित्र को अपने शिष्यों श्रीराम और लक्ष्मण को स्वयंवर में आने का आग्रह करते हैं। स्वयंवर में कई देश के राजा महाराजा सहित लंकापति लंकेश रावण भी आता हैं और मिथिला नरेश की शर्त जो शिव धनुष में प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उसी से सीता विवाह होगा। ऋषि विश्वामित्र मित्र के साथ स्वयंवर में गए लक्ष्मण को...