नई दिल्ली, जनवरी 28 -- डेढ़ साल पहले एक टीज़र सामने आया था जिसमें धनुष हाथ में आग की बोतल लिए भागते दिखते हैं। बैकग्राउंड में एक शानदार म्यूजिक बज रहा है। तब से लेकर अभी तक फैंस इस फिल्म के बारे में जानने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म का नाम है 'तेरे इश्क में'। अब इस फिल्म का नया और दमदार टीज़र सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप इस अब तक की जबरदस्त लव स्टोरी को स्क्रीन पर देखने का इंतजार नहीं रोक पाएंगे। रांझणा जैसी अधूरी लव स्टोरी बनाने वाले मेकर्स ने तेरे इश्क में के नए टीज़र में जिस तरह से कृति सेनन के किरदार को पेश किया है, वो बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। टीज़र की शुरुआत होती है कृति के हाथ में तेल की केन के साथ। बैकग्राउंड में एक खूबसूरत सा म्यूजिक है, जिसे पूरा सुनने का इंतजार बढ़ गया है, और साथ में एक बेहद ही शानदार शायरी।...