रामपुर, सितम्बर 23 -- रामपुर। श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में चल रही रामलीला के सातवें दिन सुबह वृंदावन के कलाकारों ने रासलीला और श्रीकृष्ण की निकुंज लीलाओं का मंचन किया। वही रात में कलाकारों दृारा धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया गया। राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर के लिए शिव धनुष तोड़ने की घोषणा के साथ बड़े-बड़े शूरवीरों ने धनुष को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन धनुष को तो तोड़ना दूर उसको हिला भी ना सके। यह देख राजा जनक का हृदय व्याकुल हो उठा। राजा जनक की व्याकुलता देख ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा पाकर अयोध्या नरेश दशरथ नंदन श्रीराम ने एक ही पल में शिव धनुष को तोड़ दिया। धनुष तोड़ने की लीला का उत्कृष्ट मंचन देख रामलीला मैदान जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा। शिव धनुष तोड़ने पर क्रोधित भगवान परशुराम ओर लक्ष्मण के बीच ...