नई दिल्ली, जनवरी 27 -- धनुष स्टारर फिल्म 'तेरे इश्क में' लंबे समय से चर्चा में है। इस फिल्म की पहली झलक पहले ही रिलीज़ हो चुकी थी, जिसने ऑडियंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। अब पुराने टीजर के बैकग्राउंड में एक हीरोइन की आवाज सुनाई दे रही है। ये आवाज सुनने के बाद यूजर्स कृति सेनन का नाम ले रहे हैं। इससे अटकलें साफ हो गई है कि कृति सेनन इस फिल्म में धनुष की हीरोइन होंगी। दोनों पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। कल फिल्म से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट होने की खबर है। 'तेरे इश्क में' का डायरेक्शन मशहूर फिल्ममेकर आनंद एल राय कर रहे हैं, जो पहले 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों में धनुष के साथ काम कर चुके हैं। आनंद एल राय की फिल्मों में गहरी भावनाओं और शानदार कहानी का मेल हमेशा ऑडियंस को पसंद आया है। फिल्म का प्रोडक्शन कलर येलो प्रोडक्शंस क...