बलिया, नवम्बर 20 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। संत श्री सुदिष्ट बाबा की समाधि स्थल पर लगने वाले धनुषयज्ञ मेला के दस दिन पहले से लगने वाले परम्परागत अश्वमेला में अपना अश्व लेकर उसके पालक और व्यापारी पहुंचने लगे हैं। घुड़सवारी का नजारा देखने के लिए कोटवां गांव के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी जुट रहे हैं। उधर, धनुषयज्ञ मेला लगाने के क्रम में मेला क्षेत्र में टेन्ट लगना भी शुरू हो गया है। अगहन मास की पंचमी से लगने वाला धनुषयज्ञ मेला इस बार 25 नवम्बर से शुरू होगा। 25 दिसम्बर तक लगने वाले इस मेला में स्थानीय दुकानदारों के अलावा कानपुर, इटावा, मैनपुरी, छपरा, मुजफ्फरपुर आदि दूर दराज से दुकानदार पहुंचकर अपना स्थान सुरक्षित करने में जुट गए हैं। मेला प्रबंधक ग्राम पंचायत कोटवा की प्रधान वन्दना गुप्ता ने बताया कि अगहन पंचमी के दिन से पूजा-अर्चन के ...