बांका, दिसम्बर 4 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के धनुबसार पंचायत स्थित निर्माणाधीन पैक्स गोदाम और आगामी धान अधिप्राप्ति व्यवस्था को लेकर बुधवार को पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य कृष्णानंद मिश्र, अशोक मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह, मंटू मंडल तथा प्रबंधक रंजीत यादव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि निर्माणाधीन पैक्स गोदाम को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए, ताकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा सके। सदस्यों ने इसके लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया। पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा लाए गए प्रस्ताव का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि अधूरे पैक्स गोदाम...