प्रयागराज, सितम्बर 27 -- पंचायतों में कुल छह लाख सात हजार 631 संदिग्ध डुप्लीकेट मतदाताओं की तलाश अधिकारी कर रहे हैं। जिले में सबसे ज्यादा 43 हजार 594 संदिग्ध मतदाता धनुपुर ब्लॉक में हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 42875 मतदाता कोरांव में संदिग्ध हैं और 42720 मतदाता बहरिया ब्लॉक में संदिग्ध हैं। जिनका सर्वे कर सोमवार को रिपोर्ट सार्वजनिक हो सकती है। प्रशासन ने कुल 1947 बीएलओ को संदिग्ध डुप्लीकेट मतदाताओं की तलाश के लिए लगाए हैं। 40161 लोग प्रतापपुर में, 39702 संदिग्ध डुप्लीकेट सैदाबाद ब्लॉक में, 34673 हंडिया, 33691 करछना, 32482 मऊआइमा, 31024 उरुवा, मेजा में 27227, बहादुरपुर में 24915, जसरा में 21919, कौंधियारा में 18595, कौड़िहार में 12486, सोरांव में 20606, मांडा में 25336, फूलपुर में 26758, शंकरगढ़ में 18134, चाका में 4115, होलागढ़ में 22015, सह...