संभल, जून 8 -- गांव धनुपुरा में दो पक्षों में तनाव को लेकर रविवार को तहसीलदार गांव पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान एक पक्ष से बात हो सकी, जबकि दूसरी पक्ष के शिकायत कर्ता से बात नहीं हो सकी। दोनों पक्षों से ही जिलाधिकारी से मिलने के लिए कहा गया है। गांव धनुपुरा में दो पक्ष- पक्ष अपने-अपने समाज की महापुरूषो की प्रतिमा ग्राम समाज की जमीन पर लगाना चाह रहे हैं। इसको लेकर पिछले दो सप्ताह से तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस दोनों पक्षों की ओर से 19 लोगों को मुचलकों में पाबंद कर चुकी है। इसके बाद शुक्रवार को एक पक्ष ने ग्राम समाज की जमीन पर जाति सूचक झंडे लगा दिए। इससे एक बार फिर गांव तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी होने पर पुलिस गांव पहुंची थी और ग्राम समाज की जमीन पर से झंडे हटवाए थे। रविवार को तहसीलदार रवि सोनकर स्थिति का जायजा लेने गांव धनु...