सहरसा, सितम्बर 23 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत कोसी तटबंध के अंदर कनरिया थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव में रविवार की दोपहर एक किशोर नदी में नहाने के दौरान लापता हो गया। लापता किशोर अलौली प्रखंड के मोहराघाट पुवारी टोला निवासी शिवजी सिंह के 15 वर्षीय पुत्र वशिष्ठ कुमार गांव के अन्य बच्चों के साथ नदी में स्नान करने के आया हुआ था। जिसमें सभी बच्चे तैरते हुए एक छोड़ से दूसरे छोड़ पार हो रहा था। उसी दरम्यान वशिष्ठ तैरते हुए बीच नदी में जा फंसा। जो नदी के तेज धारा में बह गया। पीछे मुड़कर जब तक अन्य साथी देखा तो तब तक में नदी के तेज धारा उसे बहा ले गया। बच्चों के द्वारा शोरगुल करने पर आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। नदी के तेज धारा में स्थानीय गोताखोर खोजबीन करना शुरू कर दिया। जिसमें कुछ पता नहीं चला। प्रशासनि...