मुजफ्फरपुर, मई 6 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया के धनुपरा पीएसएस की बिजली आपूर्ति सोमवार को पूरे दिन ठप रही। जानकारी हो कि सुबह करीब 8 बजे ट्री कटिंग के नाम पर पीएसएस की बिजली काटी गई थी। पूरे दिन बिजली कटी रही। शाम में कुछ घंटे के लिए बिजली आपूर्ति शुरू हुई, लेकिन देर शाम में फिर से बिजली कट गई। उसके बाद देर रात तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जिसके कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। जैतपुर के विवेक प्रकाश, सोनू वर्मा, धनुपरा के जितेंद्र मिश्रा, मलाही के सुबोध सिंह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग के अधिकारी ट्री कटिंग के नाम पर मोटी राशि का बंदरबांट कर रहे हैं। ट्री कटिंग के लिए सिर्फ एक दिन मशीन मंगवाई गई थी। उसके बाद तीन दिन ट्री कटिंग के नाम पर पीएसएस की बिजली आपूर्ति को पूरे दिन तक बंद कर दि...