बिहारशरीफ, मई 24 -- धनुकी आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे नदारद, उपस्थिति पंजी में गड़बड़ी सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने जताई नाराजगी बच्चों की अनुपस्थिति और पंजी अपडेट न होने पर महिला पर्यवेक्षिका से जवाब-तलब सरमेरा में एसडीओ ने विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लिया जायजा बाढ़ बचाव की तैयारी को लेकर जमींदारी बांध का किया भ्रमण फोटो: काजले: सरमेरा के धनुकी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का शनिवार को निरीक्षण करते सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने शनिवार को सरमेरा प्रखंड में भ्रमण कर विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने धनुकी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 का औचक निरीक्षण किया, जहां चौंकाने वाली स्थिति देखने को मिली। केंद्र पर बच्चे मौजूद नहीं थे और उपस्थिति पंजी भी 12 मई ...