रामगढ़, जून 12 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी केदला दो नंबर में 21 जून 2025 को धनीराम मांझी का 41 वीं शहादत दिवस मनाने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की एक बैठक केदला उतरी पंचायत भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता बसंत कुमार और संचालन फरहरी महतो ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सन 1985 में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जल, जंगल, जमीन अधिग्रहण कर कोयला खनन के लिए कोलियरी खोली जा रही थी। जिससे हो रहे विस्थापन और रोजगार के लिए धनीराम मांझी प्रतिरोध कर रहे थे। कुछ कोल भूमि माफियाओं ने साजिशपूर्ण तरीके से 21 जून 1985 को उनकी हत्या कर दी। उनकी आवाज को दबा नहीं सके और प्रत्येक वर्ष धनीराम मांझी के शहादत दिवस पर हजारों लोग जुट कर उनको याद करते हैं और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। बैठक में आरडी मांझी, जगरनाथ...