गढ़वा, अगस्त 11 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पंडरिया पंचायत अंतर्गत धनीमंडरा गांव से लेकर मुख्य पथ तक जाने वाली कच्ची सड़क बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि लगातार बारिश से सड़क पर बने गड्ढों में पानी जमा हो गया। इससे सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है। कीचड़ के कारण रास्ते की स्थिति नारकीय हो गई है। पैदल चलना तो दूर, वाहन चालकों के लिए भी इस सड़क से गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि 59 घरों वाले इस टोला में करीब 250 लोग निवास करते हैं। वह रोजाना इस समस्या से जूझ रहे हैं। स्कूली बच्चों का समय पर स्कूल पहुंचना कठिन हो गया है। वहीं किसानों को साप्ताहिक बाजार जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों...