अलीगढ़, फरवरी 14 -- धनीपुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग -क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम से की मुलाकात अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। धनीपुर ब्लॉक प्रमुख पूजा कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का मामला फिर से चर्चाओं में आ गया है। शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र कुमार ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम को एक मांग पत्र सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्य के अनुसार ब्लाक में कुल 95 क्षेत्र पंचातय सदस्य हैं। इनमें 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य अश्विवास के पक्ष में हैं। इन्होंने सभी के हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र भी डीएम को सौंपे हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर वह डीएम से मिलने आए हैं। पिछले दिनों भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम को एक मांग पत्र भेजा था। इसके माध्यम से ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध...