अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़। धनीपुर ब्लाक में पिछले कई महीनों से टेंडर को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा। सोमवार को नया प्रकरण सामने आया। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि ब्लाक के अधिकारी-कर्मचारियों ने टेंडर नहीं दे रहे हैं। शिकायत डीएम से की गई है। बीडीओ ने आरोप नकार दिए हैं। ठेकेदार ऋषिपाल सिंह, मंजू देवी, प्रेमलता व अन्य ने बताया कि धनीपुर क्षेत्र पंचायत की ओर से पिछले दिनों टेंडर जारी किए गए थे। ब्लाक के सीसीटीवी कैमरे में भी यह घटना कैद है। डीएम से उन्होंने पूरे मामले में जांच कराने की मांग की है। बीडीओ सुरेश चंद गुप्ता ने बताया कि नियमानुसार टेंडर की बिक्री की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...