प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 2 -- प्रतापगढ़। कानपुर के बिकरू कांड में शहीद मानधाता के बेलखरी निवासी अनूप सिंह की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। इसमें 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में धनीपुर बुजहा विजेता और सराय मुरार सिंह उपविजेता रही। विजेता टीम को समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने 15 और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। शहीद अनूप सिंह के पिता रमेश बहादुर सिंह ने ट्रॉफी देकर टीमों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...