नई दिल्ली, फरवरी 3 -- मौसम कोई सा भी हो, खाने के साथ चटनी मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। सादे खाने में स्वाद का जायका एड करना है तो उसके साथ कोई एक चटनी बना दीजिए, जिसे दो रोटी की भूख होगी वो भी आराम से चार रोटी खा जाएगा। खैर, आपने तरह-तरह की चटनियां खाई होंगी। आमतौर पर घरों में हरा धनिया, पुदीना, मिर्च, लहसुन और लाल मिर्च की चटनी बनाई जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप कई फलों से भी बड़ी ही स्वादिष्ट और हेल्दी चटनी बनाकर तैयार कर सकती हैं। अगर अभी तक अपने फलों की चटनी नहीं बनाई है, तो इनमें से कोई एक चटनी जरूर ट्राई करें।अमरूद से बनाएं स्वादिष्ट चटनी अमरूद की चटपटी चटनी अगर अभी तक आपने नहीं खाई है, तो यकीन मानिए आपने बहुत ही टेस्टी चीज मिस कर दी है। इसका खट्टा-मीठा स्वाद भूख तो बढ़ा ही देता है बल्कि पेट के लिए भी ये काफी हेल्दी होती है...