नई दिल्ली, मई 9 -- चटपटी सी चटनी खा कर पूरे मुंह का स्वाद ही बदल जाता है। अक्सर जब कुछ बनाने का मन नहीं करता या रोज की दाल-सब्जी से कुछ अलग हटकर खाने का मन होता है, तो घर में बनती है चटनी। वैसे तो चटनी को साइड डिश के तौर पर खाया जाता है लेकिन अक्सर इसके चटपटे स्वाद के आगे लोग बाकी डिशेज खाना भूल जाते हैं। आज हम प्याज की चटपटी सी चटनी की जो रेसिपी आपके साथ शेयर कर रहे हैं, इसके बाद तो कुछ और खाने का सवाल ही नहीं उठता। रोटी-पराठे, चावल और यहां तक कि डोसा और इडली तक के साथ भी आप ये चटनी बना सकती हैं। इस चटनी का स्वाद तो दूर की बात है इसकी खुशबू ही आपके मुंह में पानी भर देगी। तो चलिए जानते हैं इस चटपटी प्याज की चटनी की रेसिपी।प्याज की चटनी बनाने के लिए सामग्री प्याज की चटपटी सी चटनी बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं- 3 मीड...