नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- सर्दियां हो या गर्मी, धनिया की पत्ती ज्यादातर खाने का स्वाद बढा़ती है। हरी चटनी तो बिना हरी धनिया के अधूरी लगती है। लेकिन ज्यादातर लोग धनिया की पत्ती का इस्तेमाल करते हैं और उसकी हल्की सी कड़ी डंठल को फेंक देते है। लेकिन इन कड़ी डंठल को भूलकर भी ना फेंके। ये बेहद फायदेमंद है। हरी धनिया की पत्ती की तरह ही इन कड़ी डंठल में भी पोषक तत्व होते हैं। जो शरीर के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। तो अगर आप धनिया की कड़ी डंठल को खाने में डालने की बजाय कूड़े में फेंक देते हैं तो जान ले फायदे और साथ ही इस्तेमाल करने का सही तरीका।एंटीकैंसर प्रॉपर्टीज धनिया की पत्तियों में तो एंटीकैंसर प्रॉपर्टीज पाई जाती है। मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक धनिया की पत्तियों की तरह ही धनिया की डंठल और जड़ों में भी एंटी कैंसर इफेक्ट होते हैं। जो ऑ...