विकासनगर, जून 24 -- बाजार में धनिया की भारी आवक होते ही मंडी में इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है। जैसे-जैसे कीमतें कम हो रही हैं, किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इस समय मंडियों में धनिया 35 से 40 रुपये किलो बिक रहा है जबकि इस दाम में किसानों को मेहनताना तक भी नहीं मिल पा रहा है। जौनसार बावर क्षेत्र में इन दिनों हरे धनिया की आवक हो रही है। क्षेत्र के किसान पिछले कुछ वर्षों से नगदी फसलों के साथ-साथ हरे धनिए का भी काफी मात्रा में उत्पादन करते आ रहे हैं। लेकिन मंडी में धनिया की कीमत को लेकर किसानों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह है कि किसानों को इसे मंडियों में लाने की लागत भी नहीं मिल पा रही है। किसान रविंद्र राय, विक्की, अंतराम, कुंदन सिंह, दत्तराम सिंह आदि का कहना है कि इस दाम में किसानों को निराई, गुड़ाई और बाजार तक ...