बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- पूजा पंडाल धनावां डीह: आजादी के पहले से स्थापित की जा रही है मां की प्रतिमा दशहरा मेले में माता रानी के दर्शन पूजन के लिए उमड़ती है अपार भीड़ हर साल की तरह इस बार भी बनायी जा रही है मां की भव्य प्रतिमा फोटो सरमेरा पूजा01 - सरमेरा के धनावां डीह में इसी रूप में दर्शन देगी मां शेरावाली सरमेरा पूजा02 - प्रफुल्ल सिंह, सचिव, दुर्गा पूजा समिति, धनावां डीह (सरमेरा) सरमेरा, निज संवाददाता। जिले के टाल इलाके के सरमेरा प्रखंड की मीरनगर पंचायत के धनावां डीह गांव में हर साल की तरह इस बार भी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आकर्षक पंडाल बन रहा है। इस साल गांव के लोग मां दुर्गा के 78वां उत्सव को यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश में जुट चुके हैं। दशहरा मेले के दौरान यहां भक्तों की अपार भीड़ उमड़...