बिहारशरीफ, मार्च 3 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की मीरनगर पंचायत के धनावांडीह के पौराणिक ठाकुरबाड़ी आने-जाने का रास्ता अब तक नहीं बन पाया है। इससे गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण प्रफुल्ल सिंह, पवन सिंह, रामप्रवेश ठाकुर, मोहन सिंह, उमेश सिंह, मनोहर सिंह, उचित सिंह आदि ने बताया कि बाढ़-गोपालबाद सड़क से ठाकुरबाड़ी तक जाने वाला रास्ता कच्चा और जर्जर हालत में है। बरसात के दिनों में कीचड़ के कारण आना-जाना मुश्किल हो जाता है। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं। किसी ने ध्यान नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...