नवादा, जून 30 -- नवादा/हिसुआ, हिसं/संसू। धनार्जय नदी पर बांध नहीं है। इस कारण मनमा पइन में पानी नहीं आ पाता है। यह इलाकाई किसानों के लिए परेशानी का सबब बना पड़ा है। हिसुआ क्षेत्र के इस भाग के किसान किसी तरह कच्चे बांध के सहारे खेतों तक नदी का लाल पानी पहुंचा पाते हैं। जिले के हिसुआ होकर बहने वाली तीनों प्रमुख नदियों धनार्जय, तिलैया और ढाढर से पटवन को लेकर कई छोटे-छोटे पइन निकले हैं। इन पइन के सहारे आसपास के दर्जनों गांव के किसानों के हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई आरम्भ से होती आयी है। लेकिन वर्तमान में इस के मुहाने पर नदी में बांध नहीं होने के कारण इसकी उपयोगिता ही समाप्त होकर रह गई है। इस विकट समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा है, इस कारण क्षेत्रीय किसान हलकान हो कर रह गए हैं। कच्चा बांध टूटता रहता है अक्सर, नहीं कारगर स्थायी...