नवादा, सितम्बर 8 -- नरहट, एक संवाददाता प्रखंड के करमा गांव के पास धनार्जय नदी पर पुल नहीं होने से करमा, मायापुर, लाल बिगहा मिल्की, क्यापुर, पुंथर, बारा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर साल बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों को परेशानी होती है। कई लोग नदी के बहाव में पार होते हैं, जिससे लोगों को जान का खतरा भी बना रहता है। इस पुल के नहीं होने से सबसे ज्यादा दिक्कत छात्रों को होती है, जिन्हें स्कूल और कॉलेज जाने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। चुनाव के सुगबुगाहट के साथ ही पुल निर्माण की मांग तेजी से उठने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले कुछ लोग मिट्टी की जांच के लिए आए थे, ...