संभल, सितम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के गांव हरफरी व मझोला में गुरुवार सुबह पहुंची बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर 11 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ लिया। साथ ही टीम ने बकायादारों के केबिल काट दिए। थाना क्षेत्र के गांव हरफरी में गुरुवार सुबह पहुंची बिजली विभाग की टीम ने हरफरी में चेकिंग अभियान चलाया। हरफरी गांव में 20 घरों की चेकिंग की गई। जिसमें पांच लोग विद्युत चोरी करते पाए गए। उसके बाद टीम मझोला पहुंची और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। मझोला में 25 घरों में छापेमारी की गई। जिसमें छह लोग विद्युत चोरी करते पाए गए। गांवों में छापेमारी से हड़कंप मच गया। लोग छतों पर तार हटाते दिखाई दिए। चेकिंग अभियान के दौरान एसडीओ दिनकर पटेल, अवर अभियंता सुनील कुमार, प्रवर्तन दल अवर अभियंता विकास कुमार गुप्ता व बिजली विभाग की टीम चेकिंग अभियान के दौरा...