संभल, जून 22 -- धनारी-भिरावटी मार्ग पर गांव बगढेर के समीप शनिवार को हाईवे किनारे एक युवक का शव और क्षतिग्रस्त बाइक मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली, जिसमें युवक की जेब से आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान श्यौराज पुत्र नेकपाल निवासी नगला चतुर्भानपुर के रूप में हुई। पुलिस ने श्यौराज के परिजनों को सूचित किया, जो सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच गए। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। धनारी थाना क्षेत्र के गांव बगढेर में सुबह को ग्रामीणों ने हाइवे किनारे एक युवक व उसकी क्षतिग्रस्त बाइक को पड़े देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की जे...