संभल, अक्टूबर 31 -- थाना क्षेत्र के गढ़ी बिचौला के पास बुधवार सुबह सड़क किनारे मिले एक व्यक्ति के शव से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त हिम्मतपुर निवासी रामौतार पुत्र अमरसिंह (42) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया किसी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले। हालांकि, मौत का कारण निश्चित रूप से बताने के लिए बिसरा जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई बिजेंद्र सिंह ने बताय...