संभल, अक्टूबर 7 -- थाना क्षेत्र के नगला चतुर्भानपुर निवासी महिला सीमा (25) की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला का इलाज गाजियाबाद के अस्पताल में चल रहा था। सूचना मिलने पर परिजन और मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सीमा की शादी दो साल पूर्व अनिल से हुई थी। दो महीने पहले अनिल मजदूरी के लिए अपनी पत्नी को लेकर गाजियाबाद गया था, जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि महिला के पिता करण सिंह की तहरीर पर शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...