संभल, जुलाई 21 -- मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर भकरौली के समीप 11 जुलाई को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भकरौली के पास तेज रफ्तार में आ रही दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना में ओमगिरी पुत्र श्रीगिरि को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी गुन्नौर भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाज़ुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में घायल युवक के पिता ने दूसरी बाइक पर सवार दिनेश पुत्र रामनिवास, ललतेश पुत्र रामनिवास और ममता निवासी दबथरा, थाना जुनावई के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना में घायल करने का आरोप लगाते हु...